About

देवभूमि उत्थान एवं संरक्षण संस्थान के सभी उद्देश्य सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1960 की धारा 1 से 20 के अनुसार पूर्ण रूप से चैरिटेबल एवं अव्यवसायिक हैं

अजय डबराल उम्र उम्र 39 साल देहरादून में जन्मे टिहरी मूल के है जोकि जन्म से ही देहरादून जनपद में रह रहे हैं इनकी शिक्षा दीक्षा देहरादून के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में हुई है जिसका नाम मार्शल स्कूल है पढ़ाई के उपरांत इन्होंने रिलायंस ग्रुप में कार्य किया वे उसके उपरांत इन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया जिसमें शुरुआती दौर में कुछ संघर्षों के बाद सफलता प्राप्त की वह आज एक सफल उद्यमी है यह उत्तराखंड में कई जनपदों में कार्य करते हैं इनका कार्य मुख्यतः निर्माण कार्य वह माइनिंग का कार्य है यह राजस्थान वह मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी माइनिंग का कार्य करते हैं इसके साथ साथ यह एक प्रमुख समाजसेवी भी हैं और कई जगह इन्हें एक अच्छे समाजसेवी के रूप में जाना जाता है

श्रीमती आभा डबराल जिनका जन्म 1983 में जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में हुआ इनका विवाह 2009 में श्री अजय डबराल जिसे हुआ इन्होंने स्नातक करने के उपरांत फैशन डिजाइनिंग का का अध्ययन किया वह अपना एक बुटीक ढोला जिसका नाम परिधान है यह अपने बुटीक में हमेशा ही असहाय महिलाओं को कार्य सिखाते हैं वह साथ साथ में उनको स्वावलंबी बनाते हैं वह उनके सोचने का नजरिया बदलती है और उनके कमाई के स्रोत खोलती हैं यह महिला सशक्तिकरण में वह बाल विकास में काफी कार्य करती हैं

श्री संदीप चंद रमोला जी टेहरी मूल के प्रताप नगर ब्लॉक से आते हैं इन्होंने स्नातकोत्तर करने के उपरांत अपना व्यवसाय हरिद्वार जिले में शुरू किया यह पहाड़ के असहाय व्यक्तियों को हरिद्वार के प्रतिष्ठित कंपनियों में व्यवसाय दिलाने का कार्य करने लगे वेश के साथ-साथ इन्होंने अनेकों लोगों के वे वाद-विवाद जो कि कंपनियों के साथ चल रहे थे जैसे कि कंपनियां गरीब मजदूरों का वेतन रोक देती हैं या उन्हें बेवजह नौकरी से निकाल देती हैं उन्होंने अपने प्रयासों से उन गरीब मजदूरों की हर संभव मदद करी वेद आपसे अब तक एक वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं

हिमांशु गंगवार पीलीभीत जनपद उत्तर प्रदेश से आते हैं वह एक पेशे से वकील हैं वह यह भी गरीब है ऐसा है लोगों का कचहरी का वह न्यायालय का कार्य बहुत ही कम खर्च में वह निशुल्क भी किया करते हैं यह भी अपने कार्य को निपुणता करते हैं

एडवोकेट जय नौटियाल टिहरी मूल से आते हैं वह इन्होंने कई सारी दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित लीगल फर्मों में कार्य किया है वह पिछले 5 वर्षों से देहरादून जनपद के देहरादून न्यायालय में वह नैनीताल हाईकोर्ट में अपनी सफल प्रैक्टिस कर रहे हैं यह जनहित में अपने खर्चे पर जनहित याचिकाएं वह सूचना के अधिकार में विभागों से जानकारी लेकर वह सरकारी तंत्र की खामियों को उजागर करने में कार्यरत रहते हैं वह इनको कानून के अच्छे जानकारी है

Ankur Aggarwal has been holding the professional degree as Chartered Accountant since 2007 and has been immensely devoted in maintaining the reputational esteem of the profession with utter sincerity and dedication. I have been practicing since then and has been learning and fostering from new opportunities beyond and henceforth. With time I have inculcated the curriculum of always keeping oneself modernize and updated with the fast pace technological changes so as to adapt the culture of smart work along with the hard work, maintaining the stride on work as well with profound and honest efforts.
Since I have been working for a longer time now and has achieved a stable career graph for myself in this field, I am now redirected towards contributing towards the needy and underprivileged society and to pursue the same I have engaged myself with the society under the name “Devbhoomi              “ as a sub-treasurer and shall be maintaining the specified duty as shall be decided under the bylaws of the society.